म्यांमार में भारी बारिश से खान में भूस्खलन, १०० से ज्यादा मजदूरों की मौत की आशंका

म्यांमार में भारी बारिश के कारण गुरुवार को एक बड़े हादसे में एक खान में १०० से ज्यादा मजदूरों की मौत होने की आशंका है। लोगों को बचने के लिए युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना भारी बारिश के कारण म्यांमार की एक जेड खदान में  हुई है जहां अभी तक की ख़बरों के मुताबिक कम से कम ११३ लोगों की जान चली गयी है। अभी भी वहां १०० से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गयी है।

जानकार मुताबिक शवों और दबे लोगों को मलबे से निकालने का काम बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए म्यांमारसरकार ने आदेश दिए हैं।

यह घटना काचिन सूबे के जेड-समृद्ध हापाकांत क्षेत्र की है जहां खनिक जेड पत्थर को इकट्ठा कर रहे मजदूर भारी बारिश के कारण उनपर मलबा आ गिरने से दब गए।

मलबा तब गिरा जब बारिश के चलते वहां बड़ा भूस्खलन हो गया। ये मजदूर नीचे दब गए।

अभी तक की जानकारी १०० से ज्यादा शव निकाले जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। राहत और बचाव कार्य तेज किया गया है। वहां की खदानों में पहले भी कई हादसे होने की ख़बरें हैं।