मुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार में पीएम बने

तालिबान और उनके सहयोगियों की अंतरिम सरकार में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को अफगानिस्तान का कार्यकारी प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है जबकि मुल्ला गनी बरादर और मौलवी हनाफी को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है।
इस की घोषणा अब से कुछ देर पहले तालिबान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में की है। इस अंतरिम सरकार में मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री होंगे। घोषणा के मुताबिक सराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री बनाया गया है।
अंतरिम सरकार की घोषणा करते हुए बताया गया है कि शेर अब्बास को उप विदेश मंत्री,  खैरूल्लाह सूचना मंत्री बनाए गए हैं। काफी समय से सरकार के बनने का इन्तजार किया जा रहा था। हालांकि, अभी अंतरिम सरकार बनाई गयी है।