मुझ पर भाजपाइयों का हमला इस बात का संकेत कि यूपी में भाजपा हार रही है : ममता

मुदित माथुर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन की एक चुनाव रैली में गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल पार्टी की नेता ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होने के लिए दशाश्वमेध घाट जाते हुए उनपर हमला यह दर्शाता है कि सत्तारूढ़ दल भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव में सत्ता खो रही है। बनर्जी ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को अपना समर्थन देने के लिए आयोजित रैली में कही।वरिष्ठ नेता ने इस मौके पर जनता से ‘योगी-राज’ हटाने की अपील की और उसे उन्होंने धार्मिक आधार पर लोगों को विभाजित करने वाला ‘गुंडा-राज’ बताया। भगवा कार्यकर्ताओं की तरफ से बुधवार को ‘ममता वापस जाओ’ के नारे लगाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा – ‘मैंने काले झंडे दिखाने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं को  कार से नीचे उतरकर  चुनौती दी कि वह इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्यों से नहीं डरती हैं।’

बनर्जी ने उत्साह में भरे गठबंधन कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि वे एक लड़ाकू हैं और ऐसी चीजों से नहीं डरतीं। उन्होंने कहा – ‘बंगाल में माकपा के कार्यकर्ताओं ने मुझे कई बार पीटा। मुझ पर गोलियां और डंडों से हमला किया, लेकिन मैं कभी नहीं झुकी।’

भाजपा पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने सवाल किया कि वह वाराणसी, मथुरा, आजमगढ़, लखीमपुर या इलाहाबाद क्यों नहीं जा सकतीं? उन्होंने कहा – ‘आप सभी पश्चिम बंगाल में गंगा सागर आते हैं, वहां अपने लोगों से पूछें कि उन सभी के साथ कितना अच्छा व्यवहार किया जाता है।’

बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड के नाम पर लड़के-लड़कियों का अपमान करती है। ये भाजपा वाले कहां थे जब लोग कोविड के दौरान पैदल चलकर अपने घर जा रहे थे? ममता ने कहा – ‘हमने यूपी से गंगा सागर में तैरते शवों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार किया। भाजपा अपने चुनावी अभियानों में मंदिर मुद्दे और हिंदू-मुस्लिम बहस को भड़काती है।’

तृणमूल नेता ने कहा, ‘मुझे जय सिया राम बोलने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आप (भाजपा) सीता माता के नाम का सम्मान क्यों नहीं करते? इसके बजाय, वे जय श्री राम कहते हैं जबकि यह ‘जय सिया राम’ है। बनर्जी ने मंच से दुर्गा स्तुति के कुछ भजन के अंश भी इस मौके पर सुनाये।

टीएमसी सुप्रीमो ने नोटबंदी को लेकर भाजपा सरकार पर भी हमला बोला और कहा –  ‘इन लोगों ने अच्छे दिन के नाम पर नोटबंदी की और अब वे अच्छे दिन के नाम पर खेती, रेलवे, हवाई अड्डे, बैंक और यहां तक कि जीवन बीमा भी बेच रहे हैं। उन्होंने आपके बैंक खातों में 15 लाख रुपये का वादा भी किया, क्या वे आए? बेरोजगारी बढ़ रही है, लड़के-लड़कियां नौकरी की तलाश में राज्य से बाहर जा रहे हैं।’

पश्चिम बंगाल की सीएम ने लोगों से सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को वोट देने की अपील की और वादा किया कि वह राज्य के अगले सीएम के रूप में अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी।

इस बीच समाजवादी गठबंधन ने आज वाराणसी में अपने सहयोगियों राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, महान दल के केशव देव मौर्य, अपना दल (कमेरावादी) के कृष्णा पटेल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव के ताकत दिखाते हुए मेगा शो किया। जनवादी पार्टी (समाजवादी) के संजय चौहान और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।