मुख्यमंत्रियों से बैठक में पीएम मोदी ने कहा, अभी पता नहीं कोरोना वैक्सीन कब आएगी

भारत में कोविड के मामले बहुत तेजी से बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 महामारी को लेकर वर्चुअल बैठक की। मोदी ने बैठक में बड़ी बात कही कि हम नहीं जानते भारत में कोविड वैक्सीन कब आएगी। बैठक में मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात रखी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के जीएसटी में राज्य का हिस्सा जल्द देने की मांग की वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ने के लिए कई कारणों को जिम्मेदार बताया है।

अभी तक वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर किये जा रहे दावों के विपरीत पीएम मोदी ने कहा कि हम नहीं जानते भारत में कोविड वैक्सीन कब आएगी। बता दें आज ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था।

मोदी ने आज कहा – ‘देश में वैक्सीन आने का समय अभी तय नहीं कर सकते हैं। हमें अभी नहीं पता कि वैक्सीन कब आएगी। हमारे वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं।  वैक्सीन को लेकर कुछ लोग राजनीति भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मैं राजनीति करने से रोक नहीं सकता हूं।’ जाहिर है मोदी की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्यान के संदर्भ में  जिन्होंने सरकार पर वैक्सीन को लेकर निशाना साधा था। गांधी ने

ट्वीट करके वैक्सीन पर मोदी सरकार से सवाल पूछे थे।
मुख्यमंत्रियों का पक्ष सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा – ‘प्रत्येक नागरिक के लिए कोरोना वायरस का टीकाकरण एक राष्ट्रीय प्रतिबद्धता की तरह है। प्रत्येक राज्य और हितधारक को यह सुनिश्चित करने के लिए एक टीम के रूप में काम करना होगा क्योंकि यह मिशन के तौर पर व्यवस्थित, सुचारू और निरंतर प्रयास है। मैं राज्यों से आग्रह करता हूं कि वे जल्द से जल्द विस्तृत योजनाएं भेजें। यह निर्णय करने में हमारी मदद करेगा क्योंकि आपके अनुभव मूल्यवान हैं। मुझे आपकी समर्थक सक्रिय भागीदारी की आशा है। टीका का काम चल रहा है लेकिन मेरा आपसे अनुरोध है कि इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, कोरोना से लड़ाई ढीली नहीं पड़नी चाहिए।’

कोरोना वैक्सीन निर्माण पर पीएम ने कहा कि भारत सरकार वैक्सीन डेवलप्मेंट को ट्रैक कर रही है। हम भारतीय वैक्सीन डेवलपर्स और निर्माताओं के संपर्क में हैं। हम वैश्विक नियामकों, अन्य देशों की सरकारों, बहुराष्ट्रीय संगठनों और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी संपर्क में हैं। मोदी ने कहा – ‘हमारे लिए सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है, जितनी भी वैक्सीन अपने नागरिकों को दी जाएंगी वह सभी वैज्ञानिक मानकों पर सुरक्षित होंगी। राज्यों के साथ सामूहिक समन्वय के साथ वैक्सीन वितरण की रणनीति तैयार की जाएगी। राज्यों को भी कोल्ड स्टोरेज की सुविधा शुरू करनी चाहिए।’

बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में लोगों का इलाज ठीक चल रहा है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के जीएसटी में राज्य का हिस्सा जल्द देने की मांग की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने के लिए कई कारणों को जिम्मेदार बताया। केजरीवाल ने कहा – ‘दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण भी कोरोना संक्रमण बढ़ा है। प्रदूषण बढ़ने के लिए किसानों का पराली जलाना मुख्य कारण है। पराली के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सरकार को प्रयास करना चाहिएं।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अमेरिका और यूरोप में कोरोना संक्रमण की लहर फिर देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बड़े महानगरों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में फिर से फैल रहा संक्रमण खतरनाक हो सकता है और दिक्कतें बढ़ा सकता है।