मुंबई में 20 मंजिला इमारत में आग से झुलसकर मरने वालों की संख्या 6 हुई

तहलका ब्यूरो
मुंबई में शनिवार सुबह एक 20 मंजिली इमारत में भीषण आग लगने की घटना में  मरने वालों की संख्या छह हो गयी है जबकि 23 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। इन सभी लोगों की झुलस जाने से मौत हुई।

आग की यह घटना मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में गोवालिया टैंक की है, जहाँ गांधी अस्पताल के सामने एक रिहायशी भवन की 18वीं मंजिल पर सुबह आग लग गयी। करीब 7 बजे इस बिल्डिंग में आग लगने के बाद भीतर धुआं भर गया। मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां, पानी के सात टैंकर समेत अन्य लोग आग बुझाने के अभियान में शामिल रहे।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया। कुछ को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि तीन गंभीर घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। लोगों की मौत झुलसकर हुई जिनमें चार लोगों की नायर अस्पताल में जाकर मौत हुई।