मिशेल का ५ दिन का सीबीआई रिमांड

एजेंसी ने उसे अपना वकील लेने को हामी भरी

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की सीबीआई रिमांड की अवधि पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है। सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार यह अवधि बढ़ाई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में मिशेल की पेशी जज अरविंद कुमार के सामने हुई। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट से मिशेल की नौ दिन का और रिमांड माँगा। एजेंसी ने अदालत में बताया कि मिशेल जांच और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है।
आज सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि उसे मिशेल से लेटर्स रोगेटरी को लेकर पूछताछ करनी है, जो पांच देशों से मिला है। सीबीआई के मुताबिक मामले में मिशेल ने इटैलियन जांच में सहयोग नहीं किया। इस बीच सीबीआई ब्रिटिश हाई कमिशन को क्रिश्चियन मिशेल से मिलाने के लिए राजी हो गई है। हाई  इसकी मांग की थी। सीबीआई के मुताबिक ब्रिटिश काउंसलर्स ने उससे इस बाबत अप्रोच किया गया है। ”हमने उन्हें अपना वकील रखने की बात स्वीकार कर ली है।”