मिट जायेंगे लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं, आरजेडी के स्थापना दिवस पर बोले लालू

पहले से थोड़ी कमजोर सेहत, लेकिन तेवर वही पुराने। तीन साल बाद लालू प्रसाद यादव सोमवार को फिर राजनीतिक मंच पर दिखे। अवसर था उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का 25वां स्थापना दिवस। लालू दिल्ली में थे और वर्चुअल जरिये से उन्होंने पटना में अपनी पार्टी के लोगों को संबोधित किया। उनके निशाने पर नीतीश कुमार और उनकी बिहार सरकार से लेकर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा सब थे। तेवर वहीं पुराने वाले थे, भले स्वास्थ्य कारणों से आवाज थोड़ी कमजोर थी। लालू ने कहा – ‘हम लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। हम मिट जाएंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।’
लालू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने संबोधन में बिहार की नीतीश कुमार सरकार की नाकामियां गिनाईं और महंगाई, बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर निजीकरण, सरकारी सम्पतियों की बिक्री से लेकर तमाम वर्तमान मुद्दों की बात उठाते हुए मोदी सरकार को तो घेरा हे वहीं अयोध्या के बाद मथुरा का नारा देने के लिए भाजपा पर भी निशाना  साधा। फिर कहा – ‘अगर बेटा तेजस्वी और पत्नी राबड़ी नहीं होते तो मैं रांची में ही  दम तोड़ देता। इन लोगों ने मुझे दिल्ली ‘एम्स’ में भर्ती कराया। काफी इलाज हुआ है जो थोड़ी कमी रह गयी है वह भी दूर होगी और हम जल्द पटना आएंगे। पटना ही नहीं जल्द बिहार में अपने लोगों के बीच में आएंगे।’
वरिष्ठ नेता ने मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा – ‘कोरोना तो है ही लेकिन उससे बढ़कर महंगाई, बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है। रेल के  निजीकरण सी लेकर जहाज सबको औने पौने भाव में बेचा जा रहा है। यह देश के लिए अच्छा नहीं है। इतनी गरीबी, महंगाई, इतना भाव अगर पेट्रोल और डीजल का बढ़ता रहा तो यह लोग चलना दूभर कर देते। लेकिन (वर्तमान राज में) यहां तो कोई सुनवाई ही नहीं है।’
लालू यादव ने कहा कि डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ने से गरीब के ऊपर सारा बोझ गरीब के ऊपर पड़ता है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा – ‘कहा गया था 10 करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे हम, बेहतर भारत बनाएंगे, सब लोगों को कहा गया था। लेकिन आज बेकारी में कैसी मार पड़ी है, जीएसटी से, नोटबंदी से। बहुत बड़ा आर्थिक संकट है देश के ऊपर। देश हजारों वर्ष पीछे चला गया, कोरोना की वजह से, सभी लोगों के मुंह पर मास्क लगाकर घरों में बंद हैं, एक दूसरे मिल नहीं सकते, सृष्टि का पालन सब लोग कर रहे हैं।’
उनके भाषण से साफ़ लगा कि अस्पताल के दिनों में भी वे लगातार ख़बरों को देखते  रहे हैं और उन्हें सभी मुद्दों की पूरी जानकारी है। लालू ने कहा – ‘कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। लोग व्याकुल हैं, डर रहे हैं, जितनी मौतें हुई हैं देश में कोरोना की वजह से उसकी गिनती नहीं की जा सकती। बिहार में जितने लोग मरे हैं, कोरोना से चिकित्सा के अवभाव में, इस सबसे अव्वल दर्जे में पटना को गिना जाने लगा, कोई आदमी नहीं जाने लगा पटना और बिहार में, गांव में जो मरे सो मरे, लेकिन शहर की बात है, कितने बड़े पैमैने पर लोग बीमारी से ग्रस्त रहे और कोई चीजों का प्रबंध नहीं हुआ।’
आरजेडी नेता लालू बिहार की नीततीश सरकार पर भी खूब बरसे। कहा – ‘बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं जब 4-5 अलग-अलग जगह मर्डर नहीं होता हो। आज हमारा बिहार बहुत पीछे है। लाखों लाख प्रवासी मजदूर बने हैं। आज भी लाखों लोग निकलकर जाते हैं रोजी रोजगार के लिए। प्रवासी मजदूरों की वापसी पर राजद कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम किया। लोगों को विश्वास है कि एक दल है जो तमाम समस्यायों से निजात दिलाएगा।’
उन्होंने बेटे तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा – ‘मुझे खुशी है कि तेजस्वी के भाषण में ज्ञान तो है ही लेकिन मेरे बड़े लड़के तेज प्रताप ने लगातार जो भाषण किया, उस भाषण में दम है। इतनी कम उम्र में तेजस्वी यादव समझदार है। बिहार जैसे राज्य में नैया को पार लगाना। इतनी सीट हासिल की (विधानसभा चुनाव में), इतना दौरा किया, हमको उम्मीद नहीं थी पहले, लेकिन लोगों के आशीर्वाद से आगे बढ़ रहे हैं और पार्टी के हर कार्यकर्ता और हर नेता को साथ लेकर चल रहे हैं।’
लालू ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का भविष्य उज्ज्वल है, और निकट भविष्य में हम देश को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, मिट जाएंगे लेकिन हम टूटने वाले नहीं है। कहा कि
वो (विपक्षी) जंगल राज की बात करते थे। लेकिन वह गरीब लोगों का राज था। सैकड़ों वर्ष से रोटी एक तवे पर जल रही थी एकतरफा, उसे जनता के गरीबों के सहारे पलट दिया। रोटी को पलटा, और लगातार क्रम शुरू हुआ इसलिए लोगों को बहुत तकलीफ हुई कि जंगल राज आ गया।
अपने स्वास्थ्य को लेकर भी आरजेडी नेता ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। कहा कि  ‘एम्स’ में काफी सेवा हुई, काफी इलाज किया, थोड़ रह गया है, थोड़ा थोड़ा है इसे भी खत्म किया जाएगा। खाली खाने पीने पर परहेज करना है, पानी से परहेज करना है, सब बोलते हैं पानी से परहेज करो। हम जल्द ही राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के हर जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। बहुत जल्द हमको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।