मिग-१७ हेलिकॉप्टर की सिक्किम में इमरजेंसी लैंडिंग, एक जवान घायल

खराब मौसम के कारण भारतीय वायु सेना के एक मिग-१७ हेलिकॉप्टर को गुरूवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना में एक जवान घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना  सिक्किम के मुकुतांग। हेलिकॉप्टर में सवार छह लोग सुरक्षित रहे, हालांकि इनमें एक जवान घायल हुआ है। हेलिकॉप्टर चैटन से मुकुतांग तक रखरखाव की नियमित उड़ान पर था। इमरजेंसी लैंडिंग से हेलीकॉप्टर को काफी  नुकसान पहुंचा है।
वायुसेना प्रवक्ता के मुताबिक घटना के कारणों का पता लगाने के लिये जांच के आदेश दिए गए हैं। कोरोना संकट में यह एक आपातकालीन लैंडिंग थी। पहले भी वायुसेना के कई हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हो चुकी है।
इसमें वायुसेना के चार और सेना के दो जवान सवार थे। हेलीकॉप्‍टर रूटीन एयर मेनटेंस सॉर्टी पर था। इसमें आईएएफ के चार क्रू मेंबर्स और दो आर्मी पर्सनल थे और इसकी इमरजेंसी लैंडिग खराब मौसम के चलते के चलते करनी पड़ी।
हेलीकॉप्‍टर ने सुबह पोन सात बजे टे‍क ऑफ किया और इसे कुछ ही देर बाद खराब मौसम की वजह से इमरजेंसी लैं‍ड कराना पड़ा। दो रिकवरी हेलीकॉप्‍टर्स और आर्मी ग्राउंड सर्च पार्टी को तुरंत रेस्‍क्‍यू के लिए भेजा गया।