मान मंत्रिमंडल की पहली बैठक में खाली पड़े 25 हजार पदों पर नियुक्तियों का फैसला

मंत्रियों की शपथ के बाद शनिवार दोपहर हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब के बोर्डों, कॉरपोरेशनों और सरकारी दफ्तरों में खाली पड़े 25 हजार पदों पर तत्काल नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा और कई फैसले भी किये गए हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हुई पहली बैठक में मंत्रिमंडल ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, मान ने मंत्रिमंडल की बैठक में बड़े पैमाने पर सरकारी पदों पर नियुक्ति को हरी झंडी दे दी।

बैठक में किये फैसलों की जानकारी के मुताबिक सूबे के बोर्डों, कॉरपोरेशनों और सरकारी दफ्तरों में खाली पड़े 25 हजार पदों पर तत्काल बहाली को मंजूरी दे दी गयी है। इसके अलावा सप्लीमेंटस ग्रांट को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। बैठक में बताया गया कि सरकार जून में अपना पहला बजट विधानसभा में पेश करेगी।

याद रहे चुनावी रैलियों में मान भ्रष्टाचार और रोजगार को मुख्य मुद्दा बनाते रहे थे। अब उन्होंने इस पर अमल करना शुरू भी कर दिया है। तीन दिन पहले ही उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया था।