महाराष्ट्र: शिवसेना बागियों को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को थमाया नोटिस

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के चलते शिंदे गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। दो जजों की बेंच ने सुनवाई की है। शिंदे गुट की ओर से नीरज किशन कौल ने बहस की।

सियासी जंग के बीच आज डिप्टी स्पीकर को झटका लगा है। और पूछा गया कि जब बागी विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास का नोटिस दिया था तो उसे डिप्टी स्पीकर ने बिना सदन में रखे खारिज कैसे किया?

इसी के चलते डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल और केंद्र समेत कई को नोटिस भेजा गया है। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि बागी विधायकों को पहले हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए था।

आपको बता दें, महाराष्ट्र में सड़कों पर शिवसैनिकों और शिंदे समर्थकों की जंग भी देखने को मिली है। शिवसेना के बागी नेताओं के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे।