महाराष्ट्र में सड़क हादसे में 7 एमबीबीएस छात्रों की मौत, एक एमएलए का बेटा

एक सड़क हादसे में सोमवार देर रात महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एमबीबीएस के 7 छात्रों की मौत हो गयी। इनमें एक विधायक का बेटा था। यह सभी  एक कार में वर्धा जा रहे थे जब उनकी कार एक पुल से नीचे गिर गयी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सभी मेडिकल छात्र दवेली से वर्धा जिले में जा रहे थे। रास्ते में यवतमाल वर्धा मार्ग पर एक पुल से उनकी कार नदी में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पुल पर यह हादसा हुआ।

पुलिस हादसे के कारणों की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है। पहली नजर में यह हादसा चालक के कार से नियंत्रण खो देने के कारण लगता है। हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों में एक महाराष्ट्र के गोंदिया के तिरोड़ा हलके से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले का बेटा आविष्कार रहांगडाले भी है। हादसे में कार में सवार सभी  लोगों की मौत हो गयी।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुःख जताते हुए जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। हादसे महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने  गहरा शोक जताया है।