महाराष्ट्र पालघर एमआईडीसी केमिकल फैक्ट्री में आग

5 मजदूरों की मौत ,6 गंभीर रूप से झुलसे

महाराष्ट्र के पालघर एम आई डी सी में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में 5 मजदूरों की जान चली गई । 6 अन्य गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं। पास के तुंगा नामक अस्पताल में झुलसे हुए मजदूरों का इलाज चल रहा है । फैक्ट्री के मालिक केे भी मारे जाने खबर है।

घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि कोलवाडे गांव में स्थित फैक्टरी में यह विस्फोट शाम साढे सात बजे के करीब हुआ।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसे 15 किमी दूर तक सुना गया। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

मृतक – इलियाज अंसारी (40), निशु राहुल सिंह (26), माधुरी वशिष्ठ सिंह (46), गोलू सुरेंद्र यादव(19), राजमती देवी सुरेंद्र यादव (40)

घायल – मुलायम जगत बहादुर यादव (23), राकेश कुमार, चेतराम जायसवाल (50), सचिन कुमार, रामबाबू यादव (18) रोहित वशिष्ठ सिंह (19), नटवरलाल बी.पटेल (56), प्राची राहुल सिंह (6) ऋतिका राहुल सिंह (3)