महबूबा मुफ्ती की हिरासत तीन महीने के लिए बढ़ाई

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की नागरिक सुरक्षा क़ानून (पीएसए) के तहत हिरासत को तीन और महीने बढ़ा दिया गया है। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म करने और उसका विघटन करने से पहले जब प्रदेश में लोकप्रिय सरकार थी उसमें भाजपा पीडीपी की ही सहयोगी थी।

वैसे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों एनसी के फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को पिछले महीने से जेल से रिहा कर दिया गया था। उनके ऊपर लगाया गया पीएसए को भी वापस ले लिया गया था।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती पिछले साल ५ अगस्त से कैद में हैं। इस साल के शुरू में उनपर अन्य नेताओं की तरह पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया गया था। अगस्त २०१९ में में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के फैसले से पहले मुफ्ती को अन्य नेताओं के साथ ही हिरासत में लिया गया था।