मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के तरीके को दी चुनौती

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच के तरीके को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे है और उन्होंने याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने उनसे पूछा कि वे सीधे सुप्रीम कोर्ट आने से पहले उच्च न्यायालय क्यों नहीं गए? इसपर सिंघवी ने जवाब में विनोद दुआ मामले के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि वे इस मामले की सुनवाई दोपहर 3.50 बजे करेंगे।

आपको बता दें, विशेष अदालत ने मनीष सिसोदिया को सोमवार को पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आपराधिक साजिश रचने, खातों की हेराफेरी, शराब माफिया के हित को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाने, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेने इत्यादि धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।