मनीष तिवारी बोले, खड़गे सही उम्मीदवार; गहलोत ने कहा, और मजबूत होगी कांग्रेस

अब जबकि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे को सही उम्मीदवार बताया है। उधर अध्यक्ष पद की दौड़ में बहुत करीब पहुंचकर भी चुनाव से बाहर हो गए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उम्मीद जताई है कि पार्टी के डेलीगेट खड़गे के पक्ष में वोट करके उन्हें जिताएंगे।

वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन करते हुए कहा है कि वर्तमान दौर में कांग्रेस को साफ-सुथरी छवि वाले  मजबूत नेता की जरूरत है। ऐसा नेता जो पार्टी अध्यक्ष के रूप में स्थिरता प्रदान कर सके। मनीष ने कहा – ‘मल्लिकार्जुन खड़गे इस मामले में खरे उतरते हैं।’

तिवारी ने सोनिया गांधी की भी तारीफ़ की है और कहा है कि गांधी की पार्टी में हमेशा भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा – ‘सोनिया गांधी ने हमेशा निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। पार्टी में उनकी भूमिका हमेशा रहेगी।’

इसके साथ ही तिवारी ने भाजपा पर भी कड़ा प्रहार किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भाजपा से सवाल पूछा कि उसे देश की जनता को बताना चाहिए कि उस पार्टी में लोकतांत्रिक चुनाव आखिरी बार कब हुआ था ? याद रहे तिवारी नामांकन में खड़गे के प्रस्तावकों में से एक थे।

कभी जी-23 समूह का हिस्सा रहे तिवारी ने खड़गे को लेकर कहा कि तथ्य और निष्पक्ष मूल्यांकन जाहिर करता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने जीवन के 50 से अधिक वर्ष कांग्रेस की सेवा में समर्पित कर दिए। तिवारी ने कहा – ‘ऐसी स्थिति में, मेरा विचार है कि कांग्रेस को आज जिन चीजों की जरूरत है वह खड़गे पार्टी को दे सकते हैं। इनमें साफ-सुथरी छवि, निचले पद से ऊपर पहुँचना और स्थिरता शामिल हैं। खड़गे यह सब पार्टी को दे सकते हैं।’

उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उम्मीद जताई है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्वाचक मंडल के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताएंगे।

एक ट्वीट में गहलोत ने कहा -‘‘मैं उम्मीद करता हूं जो भी डेलीगेट हैं वो भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खरगे को कामयाब करेंगे। कामयाब होने के बाद में वो हम सबका मार्गदर्शन करेंगे और कांग्रेस मजबूत होकर प्रतिपक्ष के रूप में उभर कर सामने आएगी‌। याद रहे खड़गे के मुकाबले वरिष्ठ नेता शशि थरूर चुनाव में उतरे हैं।