मध्य प्रदेश में आमने-सामने भिड़ीं ट्रेन, ३ की मौत  

मध्य प्रदेश में रविवार को दो ट्रेनों की भिड़ंत हो गयी जिसमें ३ लोगों की मौत हो गयी है। हादसे में १० लोग घायल भी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक एमपी के सिंगरौली में सुबह यह ट्रेन हादसा। हुआ। हादसा तब हुआ जब कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गयी। ट्रेनों में आमने-सामने इस टक्कर की घटना के बाद रेल  विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। पुलिस भी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची और राहत अभियान शुरू किया। अधिकारियों के मुताबिक कोयला लेकर एक मालगाड़ी अमरौली से बीजापुर जा रही थी कि सिंगरौली के गनियारी में सामने से आ रही दूसरी मालगाड़ी से उसकी आमने-सामने अक्कर हो गयी।

टक्कर होते ही मालगाड़ियों की बोगियां पटरी से छिटककर नीचे पलट गईं। आमने-सामने की टक्कर से इंजन में बैठे तीन लोको पायलट और सहायक लोको पायलट उसमें फंस गए। एनटीपीसी की टीम और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किसकी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।