भारत में कोरोनावायरस का पहला पॉसिटिव मामला केरल में मिला

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का भारत में पहला पॉज़िटिव मामला केरल में मिला है। अभी तक भारत में २० से ज्यादा लोगों को इस वायरस से मिलते जुलते लक्षणों के कारण ऐहतियातन अस्पतालों में भर्ती किया गया था लेकिन उन्हें पाज़ीटिव नहीं पाया गया था। लेकिन बड़ी संख्या में संदिग्ध मरीज निगरानी में रखे गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है जिसकी अधिकारिक पुष्टि की गयी है। केरल का जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है, वह चीन के वुहान यूनिवर्सिटी का छात्र है। उसकी हालत स्थिर बताई गयी है और सघन निगरानी में रखा गया है।

चीन में कोरोना वायरस से अबतक २०० के करीब लोगों की जान जा चुकी है। अभी करीब ७००० लोग इसकी चपेट में बताये जा रहे हैं।

अभी भारत के कुछ ससे अलावा देश के कई राज्यों में सैकड़ों लोगों को निगरानी में रखा गया है। सिर्फ केरल में ८०० से ज्यादा लोग निगरानी में हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। वहीं देश की दो विमानन कंपनियों इंडिगो और एअर इंडिया ने उस देश के लिए अपनी अधिकतर उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की जो कोरोना वायरस से जूझ रहा है। भारत ने हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए चीन से दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।