भारत-चीन के बीच फिर हुआ टकराव, कई घंटे रहा तनाव 

लम्बे अंतराल के बाद भारत और चीन के बीच फिर बड़ा तनाव देखने को मिला है। अरुणाचल सेक्टर में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए। दोनों देशों के सैनिकों में यह टकराव पिछले हफ्ते हुआ और कई घंटे चला। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मसला फिलहाल सुलझा लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले हफ्ते अरुणाचल सेक्टर में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए। यह टकराव चीन के सैनिकों की पेट्रोलिंग के दौरान हुआ और इसमें दोनों देशों के सैनिक बाकायदा आपस में भिड़ गए।

यह टकराव काफी घंटों तक चला। बाद में इसे बातजीत से प्रोटोकॉल के तहत सुलझाया गया। दोनों पक्षों को इस टकराव में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस विवाद के पीछे कारण सीमा को लेकर बनी ग़लतफ़हमी थी। भारत और चीन के बीच सीमा का औपचारिक रूप से सीमांकन नहीं हुआ है, लिहाजा दोनों देशों के सैनिक धारणा के आधार पर गश्त लगाते हैं।
गलवान घाटी में पिछले साल दोनों देशों के बीच हुई खूनी भिड़ंत के बाद लगातार तनाव बना हुआ है, हालांकि इस मामले में कई दौर के बातचीत हो चुकी है।