भारत को जीत के लिए १६३ रन का लक्ष्य

पाकिस्तान १६२ पर आल आउट, भुवनेश्वर, जाधव छाये

उम्मीद थी कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर करेगा लेकिन उसकी पारी ४३.१ ओवर में १६२ रन पर सिमट गयी। दुबई में एशिया कप में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करके पाकिस्तान की टीम कोइ कमल नहीं कर पाई। एक अच्छी  साझेदारी को छोड़कर उसके बल्लेबाज थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद आउट होते रहे। कुल ४३.१ ओवर में  पाकिस्तान की टीम १६२ रन ही बना पाई। भारत को यह मैच जीतने के लिए १६३ का लक्ष्ये मिला है।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने क्रमशा १५ और २३ रन देकर ३-३ विकेट लिए जबकि बुमराह ने २ विकेट लिए।  पकिस्तान के लिए बाबर आजम ने ६२ गेंदों पर सबसे ज्यादा ४७, शोएब मालिक ने ६७ गेंदों में ४३, फहीम ने २६ गेंदों में २१ और आमिर ने २६ गेंदों में १८ रन बनाये। अन्य बल्लेबाज मैदान में टिक नहीं सके।