भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नैशनल बैंक घोटाला मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में उनकी पत्नी प्रीति चौकसी और अन्य के नाम भी हैं।

ईडी ने प्रीति चौकसी को उपरोक्त मामले में मुख्य लाभार्थी बताया है। उसका कहना है कि वो 2017 से अपने पति के साथ एंटीगुआ में छिपी हैं। बता दें मेहुल, उनकी पत्नी प्रीति और उनकी कंपनियों सहित छह अन्य के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में यह दूसरी पूरक चार्जशीट है।

करीब 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में भारत में सीबीआई और ईडी की तरफ से वांछित चोकसी पिछले साल 23 मई को ‘लापता’ हो गया था। हालांकि, 26 मई को डोमिनिका में चौकसी को पकड़ लिया और डोमिनिकन अदालत ने उसका निर्वासन रोक दिया था। अब चौकसी एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है।