ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का चेन्नई में सफल परीक्षण किया

भारत ने रविवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का आईएनएस चेन्नई से सफल परीक्षण किया है। मिसाइल परीक्षण के दौरान अरब सागर में एक लक्ष्य पर निशाना भी साधा गया जो सीधा लक्ष्य को भेद गया।
भारत-चीन के बीच सीमा पर जबरदस्त तनाव के बीच स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्रॉयर के परीक्षण को बहुत अहम माना जा रहा है। बता दें भारत पहले ही अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में चीन से लगने वाली सीमा पर ब्रह्मोस मिसाइल तैनात कर चुका है। हालांकि, पहले इसकी रेंज 290 किलोमीटर थी जिसे अब बढ़ाकर 400 किलोमीटर कर देने से इसकी मारक क्षमता घातक हो गयी है।
डीआरडीओ ने एक ट्वीट करके इस मिसाइल के परीक्षण की जानकारी दी है। ट्वीट में
डीआरडीओ ने लिखा – ‘ब्रह्मोस, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का आज भारतीय नौसेना के स्वदेशी रूप से निर्मित चुपके विध्वंसक आईएनएस, चेन्नई से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। उसने अरब सागर में एक लक्ष्य को मार गिराया। मिसाइल ने पिन-पॉइंट सटीकता के साथ लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा।’
उधर एक अनुमान के मुताबिक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 450 किलोमीटर से अधिक दूरी तक निशाने को तबाह कर सकती है। यह बताना भी जरूरी है कि
सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित किया गया है। यह 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक टारगेट को भेद सकती है। रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को पनडुब्बी, युद्धपोत, लड़ाकू विमान और जमीन से भी लांच किया जा सकता है।’

डीआरडीओ का ट्वीट –

DRDO
@DRDO_India
BRAHMOS, the supersonic cruise missile was successfully test fired today on 18th October 2020 from Indian Navy’s indigenously-built stealth destroyer INS Chennai, hitting a target in the Arabian Sea. The missile  hit the target successfully with pin-point accuracy.