बेड, बाथ एंड बियॉन्ड कंपनी के सीएफओ ने 18वीं मंजिल से कूदकर दी अपनी जान: अमेरिका

अमेरिका के मैनहैटन स्थित बेड, बाथ एंड बियॉन्ड कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) ने कर्मचारियों की छंटनी के बाद ऊंची इमारत से कूद कर अपनी जान दे दी। रिटेल कंपनी द्वारा कुछ स्टोर बंद करने और कर्मचारियों को निकालने की घोषणा के बाद का दबाव वह झेल नहीं पा रहे थे।

सूत्रों के अनुसार 52 वर्षीय अर्नेल ने वर्ष 2020 में इस कंपनी में नौकरी शुरू की थी। इससे पहले वे कॉस्मेटिक ब्रांड एवोन में सीएफओ थे। साथ ही अर्नेल को प्रोक्टर एंड गैंबल के साथ काम करने का 20 साल का अनुभव भी था।

अर्नेल ने शुक्रवार शाम ऊंची इमारत के बाद बेहोश पाया गया और उन्हें 18वीं मंजिल से कूदने के बाद गंभीर चोटें आईं थीं। जिसके बाद मौके पर आपात सेवा के पहुंचने के बाद कर्मचारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें, पिछले हफ्ते बेड, बाथ एंड बियॉन्ड ने 150 स्टोर बंद करने की घोषणा की थी, साथ ही कर्मचारियों की छंटनी करने का भी कहा था और कहा था कि वे अपनी रणनीति को दोबारा तैयार करेंगे जिससे कि नुकसान को मुनाफे में बदला जा सकें।