बुर्के पर टिप्पणी मामले में खतीजा से मिला तस्लीमा नसरीन को जवाब

संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खतीजा के पर्दा किये जाने को लेकर लेखिका तस्लीमा नसरीन की टिप्पणी का अब उन्होंने जवाब दिया है। दरअसल, बांग्लादेश की चर्चित लेखिका और भारत में निर्वासित जीवन बिता रहीं तस्लीमा ने मशहूर संगीतकार की बेटी के बुर्का पहनने को लेकर पिछले दिनों ट्विटर पर लिखा था कि ऐसा देखकर मुझे घुटन महसूस होती है। अब खतीजा रहमान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिये उनको करारा जवाब दिया है।

तस्लीमा ने सोशल मीडिया पर लिखा कमेंट वायरल हो गया था। ट्वीट में विवादित लेखिका ने लिखा था कि ‘मुझे ए आर रहमान का संगीत बेहद पसंद है, लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है। यह मालूम होते हुए काफी दुख होता है कि एक पढ़ी-लिखी महिला का भी उसके परिवार में आसानी से ब्रेनवॉश कर दिया जाता है।’

खतीजा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्लीमा नसरीन को संबोधित करते हुए लिखा, केवल एक साल ही बीता है और यह विषय एक बार फिर से सुर्खियों में है। यूं तो देश में बहुत कुछ हो रहा है और लोग इस बात से चिंतित हैं कि महिला क्या पोशाक पहनना चाहती है। मैं जीवन में अपनी चुनी हुई चीजों और विकल्पों पर पछतावा नहीं करूंगी। मैं बेहद खुश हूं और इस बात का मुझे फख्र है कि मैं क्या करती हूं और उन लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस तरह स्वीकार किया।’

खतीजा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए लिखा-प्रिय तस्लीमा नसरीन, मुझे दुख है कि आपको मेरे पहनावे से घुटन होती है। कृपया ताजी हवा में सांस लें, क्योंकि मुझे अपने पहनावे को लेकर कोई घुटन नहीं होती है, बल्कि मुझे इस बात का फख्र है कि जिस चीज के लिए मैं खड़ी हूं। मैं आपको सलाह देती हूं कि गूगल करें कि असल में नारीवाद का क्या अर्थ है? क्योंकि इसका अर्थ दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना नहीं होता है और न ही किसी के पिता को मुद्दे में लाना।’