बीसीआई की 7-सदस्यीय टीम सर्वोच्च न्यायालय के जजों से मिलेगी

bar-council_india

बार कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया (बीसीआई) ने शनिवार सर्वोच्च न्यायालय में वर्तमान संकट पर चर्चा के लिए पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों को छोड़कर सर्वोच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों से मिलने के लिए सात सदस्यीय टीम बनाई।

इस टीम ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया कि किसी भी राजनैतिक दल या नेता को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा प्रेस सम्मेलन से उत्पन्न होने वाली स्थिति का अनुचित फायदा उठाना नहीं चाहिए।

बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों से मिलने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने सात सदस्यीय दल की स्थापना की गयी है, जो पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों को छोड़कर बाक़ी सबसे मौजूदा संकट पर चर्चा करेगी।

वरिष्ठ वकीलों की कॉउन्सिल ने यह भी निर्णय लिया कि वह अन्य न्यायाधीशों की राय लेगी और उनसे ये भी आग्रह करेगी कि न्यायाधीशों के ऐसे मुद्दों को सार्वजनिक नहीं बनाया जाना चाहिए।

शुक्रवार को न्यायमूर्ति चेलेमेश्वर, रंजन गोगोई, एम बी लोकुर और कुरियन जोसेफ ने मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ एक प्रेस कांफ्रेंस करके न्यायलय में होने वाली मुश्किलों का ख़ुलासा किया था।