राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 हादसा, दोनों ही पायलट की मौत

राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर भारतीय सेना का एक लड़ाकू विमान गुरुवार रात हादसे का शिकार हो गया। हादसे के समय विमान (मिग-21) में आग लग गयी थी। इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गयी है।

यह हादसा बाड़मेर जिले के भीमड़ा इलाके में रात सवा नौ बजे हुआ। इस हादसे में दो पायलों की मौत की पुष्टि की गयी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की, जिन्होंने उन्हें घटना की जानकारी दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भीमड़ा गांववासियों ने बताया कि रात को तेज धमाका सुनाई दिया। जब वे घरों से बाहर आये तो उन्होंने आसमान से आग के गोले गिरते दिखे। बाद में पता चला कि एक लड़ाकू विमान था जो हादसे का शिकार हो गया।

प्रशासन के अधिकारी भी इसके बाद मौके पर पहुंचे। क्रैश होने के बाद विमान का मालवा आधे किलोमीटर में फ़ैल गया। पता चला है कि पेराशूट नहीं खुलने के कारण पायलट जान गँवा बैठे। दोनों पायलटों के शव और विमान का मलबा दूर-दूर तक बिखरा था।