बाजारों में भीड़ और चुनावी रैलियां भी हो सकती है कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डाँ अनिल बंसल ने तहलका संवाददाता को बताया कि सरकार गाइड लाईन तो बना देती है । पर पालन नहीं करती है। जिसके कारण लोगों में कोरोना के नाम पर डर नहीं है। डाँ बंसल ने कहा कि आज भी देश में चुनावी रैलियां हो रही है। बाजारों में भीड़भाड़ है। कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है।  लोग मुंह में मास्क नहीं लगा रहे है। अगर लगाते है तो दिखावे के तौर पर मास्क नाक के नीचे होता है। जिससे कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सरकार को कोरोना को रोकने के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कड़ाई से गाइड़ लाईन का पालन करना होगा। अन्य़था कोरोना का कहर लोगों के लिये घातक साबित होगा। कोरोना काल में सियासत नहीं होनी चाहिये। क्योंकि देश में कोरोना काल में जो सियासी रैलियां हो रही है। वो भी कोरोना को बढ़ाने में अहम् योगदान दे रही है। इस सब पर रोक लगनी चाहिये । अन्य़था जान और माल का खतरा दिन व दिन बढ़ता ही जायेगा। क्योंकि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर देश का एक बड़ा वर्ग डरा और सहमा हुआ है। कि कोरोना से आगे क्या होगा।

डाँ बंसल का कहना है कि अजीब विडम्बना है कि देश में एक ओर कोरोना का कहर लोगों के बीच तामाम तरह  की आशंकाओं से पीडित है वहीं, सियासतदां अपनी चुनावी रैलियों में मस्त है। जो कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिम्मेदार हो सकते है।