फेसबुक पर आईएसआई के हनीट्रैप में फंसा वायुसेना जवान गिरफ्तार, जासूसी के आरोप

आईएसआई के हनीट्रैप में फंसे वायु सेना के जवान को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसा कर वायुसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां लेने की कोशिश की गई है।

सूत्रों अनुसार, आरोपी से एयरफोर्स के सभी सीनियर अधिकारियों के नाम, पता साथ ही कितने रडार व किस-किस जगह तैनात है जैसी खुफिया जानकारियां पूछी गई है। साथ ही पुलिस को आरोपी की पत्नी के बैंक अकाउंट से कुछ संदिग्ध ट्रांजेक्शन भी मिले है।

पुलिस ने देवेंद्र शर्मा को 6 मई धौलाकुआं से गिरफ्तार किया। वैसे तो देवेंद्र शर्मा मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है। और फेसबुक पर एक महिला प्रोफाइल से उसकी दोस्ती हुई, जिसके बाद मोबाइल नंबरों का भी आदान-प्रदान हुआ। यह कथित महिला मोबाइल पर देवेंद्र से बातचीत किया करती थी।

देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फेसबुक प्रोफाइल का लिंक कहा से जुड़ा हुआ है। और पुलिस का शक है कि इस पूरे मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई   का हाथ हो सकता है।