फिलीपींस में भूकंप के झटके

इससे इंडोनेशिया में फिर सुनामी का खतरा

दक्षिणी फिलीपींस के मिन्दनाओ द्वीप में शनिवार सुबह ६.९  की तीव्रता वाला भूकंप आया है। इसके बाद पड़ोसी देश इंडोनेशिया में फिर से सुनामी  आने का खतरा पैदा हो गया है। पिछले दिनों आई सुनामी में ४५० से ज्यादा लोगों की इंडोनेशिया में मौत हो गयी थी।
उधर फिलीपींस के मिन्दनाओ द्वीप में भूकंप के झटके ५-६ मिनट तक महसूस किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी फिलीपींस के दवावो शहर में ५९ किलोमीटर गहराई में था। हालांकि इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रशांत तटीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने सूचना दी है कि भूकंप से इंडोनेशिया और फिलीपींस के तटीय इलाकों में एक बार फिर से सुनामी की खतरनाक लहरें उठ सकतीं हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को भी इंडोनेशिया के पापुआ बैराट प्रांत में रिक्टर पैमाने पर ६.१ तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप का केंद्र मनोक्वारी शहर में २६ किलोमीटर की गहराई में आंका गया था।