फरीदाबाद में खुदाई के वक्त पीएनजी गैसपाइप फटने से आग, वाहन जले

हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार शाम जेसीबी से खुदाई करते समय पीएनजी गैस पाइप लाइन फटने से  गयी है। इस आग में कई वाहन जल गए हैं।
जानकारी के मुताबिक डीएलएफ इलाके में शाम पांच बजे एक कम्पनी के नजदीक  हो रही जेसीबी की खुदाई के दौरान वहां से गुजर रही पीएनजी गैस पाइप लाइन फट गई। इसके बाद गैस पाइप में अचानक आग लग गयी। लपटें इतनी तेज थीं कि वहां आसपास खड़ी कई बाइक और कार उसकी चपेट में आ गईं। आग लगने से  इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी जिसके बाद दमकल की करीब 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। आग पर काबू पाया जा रहा है। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करते हुए कई वाहनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया।  पीएनजी सप्लाई करने वाली कम्पनी को ही इसकी सूचना दी गयी है।
कुछ देर पहले तक घटनास्थल पर गैस में आग की लपटें उठ रही थीं, हालांकि, पहले के मुकाबले इसमें कमी आई है। पुलिस ने बताया कि आग की घटना में किसी तरह के जान के नुक्सान की खबर नहीं है। करीब 10 कारों, स्कूटर और एक जेसीबी मशीन को आग से नुक्सान पहुंचा है।