प्रियंका गांधी के पति वाड्रा से पूछताछ के लिए आयकर टीम उनके दफ्तर में  

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के घर आयकर विभाग की एक टीम सोमवार को पूछताछ करने पहुँची है। वाड्रा को बेनामी एक्ट के तहत समन भेजा गया था,  हालांकि कोविड-19 के चलते वो यह समन नहीं ले पाए थे। आयकर विभाग के अधिकारी आज रॉबर्ट वाड्रा के दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंच गए और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक विभाग की टीम आज वाड्रा के साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित सुखदेव विहार वाले दफ्तर पहुँची। इस समय उनका ब्यान दर्ज किया जा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आयकर विभाग की टीम वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है।

इससे पहले कोविड के चलते वाड्रा अपना बयान देने के लिए आईटी विभाग के पास नहीं जा सके थे। अब आईटी टीम बयान रिकॉर्ड करने के लिए उनके घर ही पहुंच गयी है। वाड्रा से पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। आयकर के अलावा  वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ईडी) भी मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रहा है।