प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हिमाचल को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी 15 मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन मनाएंगे। और इस विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा 15 मोबाइल मेडिकल यूनिट हिमाचल भेजी जा रही है। जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हरी झंडी दिखाकर हिमाचल के लिए रवाना किया।

पहाड़ों पर दूर बसे गांवों में लोगों को मुफ़्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 5 जिलों, 17 विधानसभाओं, 800 पंचायतों के करीब 5000 गांवों में अपनी सेवा उपलब्ध कराएगी।

मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के लाभार्थियों में 65 प्रतिशत महिलाएं व बुजुर्ग शामिल है। व सभी मोबाइल मेडिकल यूनिट अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है जो कि हिमाचल प्रदेश में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें निशुल्क जांच, उपचार और दवाएं उपलब्ध कराएगी।

साथ-ही इस सेवा के अंतर्गत लिपिड प्रोफ़ाइल, एलएफटी, केएफटी, क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, शुगर, ग्लूकोज, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, इत्यादि जैसे 40 अलग-अलग प्रकार के टेस्ट व रोगियों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जाऐंगी।

आपको बता दें कि, तीन वर्ष पूर्व शुरू की गयी इस सेवा में 15 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के बेड़े में शामिल होने से उनकी कुल संख्या बढ़कर 32 हो गर्इ है।