पेट्रोल-डीजल हुए महंगे, रसोई गैस की कीमत अब 50 रुपये ज्यादा  

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर अब ज़रुरत की घरेलू वस्तुओं की  कीमतों पर दिखने  लगा है। देश में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी है। बीच में चुनावों के कारण सरकार ने दाम नहीं बढ़ाए थे लेकिन अब उसने लोगों पर बोझ डालना शुरू  कर दिया है। यही नहीं रसोई गैस का दाम भी सीधे 50 रूपये बढ़ा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में सीधे 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। जाहिर है इसका सीधा असर गरीब उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। देश में 137 दिन के बाद यह दाम बढ़ाए गए हैं, क्योंकि बीच में चुनाव थे। बता दें वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें सोमवार को उछल आया है जिसके साथ ही ब्रेंट ऑयल 118.96 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।

उधर मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है। अब डीजल भी 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पहले पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल के 86.67 रुपये प्रति लीटर थे। पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य इससे पहले 4 नवंबर, 2021 को बढ़ाए गए थे।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में कुल 80 पैसे की वृद्धि हुई है। उधर मुंबई में अब एक लीटर डीजल की कीमत 95.00 रुपये जबकि पेट्रोल की 110.82 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई है।  वहीं पेट्रोल के दाम अब 105.51 रुपये पहुंच गए हैं।

उधर चेन्नई  में एक लीटर डीजल के लिए आपको 92.19 रुपये चुकाने होंगे. वहीं पेट्रोल के दाम 102.16 रुपये हो गए हैं। बेंगलुरु में एक लीटर डीजल की कीमत 85.01 रुपये हो गई है जबकि एक लीटर पेट्रोल 100.58 रुपये में मिलेगा। है दराबाद में एक लीटर डीजल के लिए अब आपको 94.62 रुपये चुकाने होंगे, वहीं एक लीटर पेट्रोल के दाम  108.20 हो गए हैं।

पटना में एक लीटर डीजल 91.09 रुपये जबकि एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.90 हो गई है। भोपाल में एक लीटर डीजल के लिए 90.87 रुपये वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.23 हो गई है। जयपुर में एक लीटर डीजल के दाम 90.70 रुपये जबकि एक लीटर पेट्रोल 107.06 हो गया है। लखनऊ में एक लीटर डीजल की कीमत 86.80 पहुंच गई है और एक लीटर पेट्रोल के दाम 95.28 हो गए हैं।