पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को अस्थाई जेल से हिरासत में उनके घर में ही शिफ्ट किया

जम्मू कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों पिता फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला पर से पीएसए हटाकर उन्हें रिहा करने के बाद अब मंगलवार को पीडीपी की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को रिहा तो नहीं किया गया है लेकिन अस्थाई जेल से उन्हें उनके घर शिफ्ट कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक महबूबा की हिरासत ख़त्म नहीं की गयी है सिर्फ उन्हें जेल से घर शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें भी अन्य की तरह पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था  फरवरी में उनपर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) लगाकर हिरासत में लिया गया है।
”तहलका” की जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर यूटी के गृह विभाग ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (६१) को जेल से उनके घर शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि मौलाना आजाद रोड स्थित अस्थायी जेल से उन्हें उनके आधिकारिक निवास स्थान फेयरव्यू, जो गुपकर रोड पर स्थित है, में शिफ्ट किया जाएगा। इस तरह महबूबा के घर को ही अस्थायी जेल बना दिया गया है।