पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा के नेतृत्व मे कमेटी करेगी जांच: पीएम सुरक्षा चूक मामला

पंजाब में प्रधानमंत्री सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम ने पांच सदस्यों की जांच कमेटी गठित की है। इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी। कमेटी के अंतर्गत पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, एडीजीपी व अन्य शामिल है।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब व केंद्र सरकार द्वारा  बनाई गई कमेटियों को अपनी जांच रोकने के आदेश दिए है। चीफ जस्टिस ऑफ (सीजेआई) ने इस कमेटी के रिपोर्ट सौंपने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है। लेकिन उन्होंने कहा कमेटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपे।

साथ ही सीजेआई एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने यह फैसला भी सुनाया है कि कमेटी अपनी जांच में यह देखे कि पीएम की सुरक्षा में क्या चूक हुई, इसके लिए कौन जिम्मेदार है और ऐसी घटना भविष्य में दोबारा ना हो इसके लिए क्या किया जाए।

कोर्ट ने कहा, पीएम की सुरक्षा एक संवेदनशील मामला है। ऐसे में एक प्रशिक्षित स्वतंत्र और न्यायिक शख्स को जांच का जिम्मा दिए जाने की ज़रूरत है, जिसे बाकी सदस्य सहयोग करेंगे।