पूर्व आईएएस और जेकेपीएम प्रमुख शाह फैसल पर भी पीएसए लगाया गया, गिरफ्तार

पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला के बाद अब आईएएस से नेता बने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख शाह फैसल के खिलाफ भी जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जन सुरक्षा क़ानून (पीएसए) लगा दिया है और उन्हें जेल भेज दिया है। शाह फैसल पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अनुछेद ३७० हटाए जाने का विरोध किया और भारत के अलावा  विदेशी मीडिया के सामने इसका विरोध करके लोगों को भड़काने की कोशिश की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख शाह फैसल, जो आईएएस टॉपर आहे हैं, को शनिवार सुबह पीएसए ऑर्डर सर्व किया गया और दोबारा हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले फैसल को १४ अगस्त, २०१९ को भी गिरफ्तार किया गया था। इस तरह अब कश्मीर में अनुछेद ३७० हटाए जाने के बाद अब तक पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत आठ नेता गिरफ्तार हो चुके हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, एनसी के अली मोहम्मद सागर के अलावा नईम अख्तर, सरताज मदनी और हिलाल लोन भी जान सुरक्षा क़ानून के तहत गिरफ्तार किये गए हैं।

फैसल पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अनुछेद ३७० हटाने का विरोध किया था।

साथ ही देसी और विदेशी मीडिया में इसका विरोध कर लोगों को भड़काने की कोशिश की।