पुणे में बिकी 80 पैसे प्रति किलो प्याज!

एक ओर जहां देश के अलग-अलग शहरों में प्याज के दाम 100 से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं, वहीं महाराष्ट्र के पुणे के कुछ इलाकों में प्याज 80 पैसे प्रति किलो बेची गई। हो सकता है इस पर आपको यक़ीन न हो, पर ये सच है।
दरअसल, मौका था एन सी पी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के ‘चाणक्य’ के जन्मदिन का। वे गुरुवार को 79 साल के हो गए। इस दौरान उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
इसी बीच, पुणे के कुछ इलाकों एनसीपी कार्यकर्ताओं ने पवार के 80वें जन्मदिन की खुशी में 80 पैसे प्रति किलो प्रति व्यक्ति प्याज बेची। इस दौरान प्याज खरीदने को लोग उमड़ पड़े।
बता दें कि प्याज की पैदावार का गढ़ महाराष्ट्र का नाशिक ही है। जहां पर इसकी पैदावार के दौरान किसान 80 पैसे प्रति किलो तक प्याज बेचने को मजबूर होते रहे हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर भी प्याज इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। सबसे ज्यादा जोक्स और मीम्स प्याज की ‘वैल्यू’ से जुड़े शेयर किए जा रहे हैं।