पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से जातिगत जनगणना अभियान की शुरुआत करेगी समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना कराने का दबाव बनाने के लिए 24 फरवरी से राज्यव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करते हुए राज्य के सभी 822 ब्लॉक में जनसभा करेगी।

इस अभियान की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे वहीं पूरे अभियान को चलाने का जिम्मा पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप को सौंपा गया है। अभियान को कई चरणों में किया जाएगा और पार्टी के अन्य नेता भी इसमें शामिल होंगे।

अभियान पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले चरण में 5 मार्च तक वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही और प्रयागराज जिलों में ब्लॉक-स्तरीय सेमिनार किए जाएंगे।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “जातीय जनगणना पिछड़ों-वंचितों का अधिकार है, कोई राजनीतिक भिक्षा नहीं। ”