पालघर जिले के रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या तीन हुई

एक हादसे में महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में अब मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इस हादसे में 12 अन्य घायल हुए हैं।

यह हादसा पालघर जिले के बोईसर कस्बे के तारापुर एमआईडीसी में स्थित रासायनिक कारखाने में बुधवार को हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक घटना कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले गामा एसिड का उत्पादन करने वाली इकाई में हुई।

यह विस्फोट इतना भीषण था कि संयंत्र की छत फट गई। रासायनिक कारखाने में रिएक्टर पोत में विस्फोट के कारण, तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलते ही बोईसर पुलिस थाने और स्थानीय दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। विस्फोट के समय कारखाने में कुल 18 कर्मचारी काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में संयंत्र प्रभारी ने पुष्टि की कि विस्फोट रिएक्टर पोत में दबाव के कारण हुआ।