पाकिस्तान कर्ज के लिए अमेरिका की शरण में, सेना प्रमुख बाजवा सक्रिय

पाकिस्तान अपने आर्थिक संकट से बचने के लिए एक बार फिर अमेरिका की शरण में पहुँच गया है। इस बार जिम्मा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने संभाला है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 1.2 बिलियन अमरीकी डालर का क़र्ज़ देने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजवा ने इसे लेकर कुछ दिन पहले अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन को फोन कर व्हाइट हाउस और अमेरिकी ट्रेजरी विभाग से अपील की थी कि वे आईएमएफ को करीब 1.2 बिलियन अमरीकी डालर का क़र्ज़ पाकिस्तान को देने के लिए प्रोसेस में तेजी लाने को कहें।

इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने भी एक दिन पहले इस बात की पुष्टि की थी कि कर्ज को लेकर बातचीत हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी से इनकार किया था।

याद रहे आईएमएफ इसी महीने 13 तारीख को पाकिस्तान को 1.17 डॉलर के ऋण के लिए कर्मचारी स्तर की क्लीयरेंस दे चुका है। हालांकि, उसने पाकिस्तान को कर्ज मंजूरी की घोषणा की तारीख तय नहीं की है, क्योंकि इस कर्ज को अभी बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी है।