पांच करोड़ फेसबुक उपयोगकर्ताओं के खाते हुए हैक

करीब पांच करोड़ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक इस्तेमाल करने वालों के खाते शुक्रवार को खुद बा खुद लोग आउट हो गए।

बताया जा रहा है कि हैकर्स ने वेबसाइट की कुछ सुरक्षा संबंधी खामियों का फायदा उठा कर इन खातों में सेंध लगा दी।

इसके बाद फेसबुक ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से एक बड़े फीचर को हटा लिया है.

फेसबुक ने मुताबिक़ उसे अपने फीचर ‘व्यू एज’ (View as) में खामी मिली है। वेबसाइट का मानना है की इसी फीचर के जरिए सेंध लगाई जा सकती है।

इस फीचर के जरिए यह देखा जा सकता है कि आपकी प्रोफाइल किसी और तरह से कैसी दिखती है। इस गड़बड़ी के चलते फेसबुक ने करीब पांच करोड़ प्रभावित खातों के एक्सेस टोकन को रीसेट कर दिया है।

फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि “हमने केवल अपनी जांच शुरू की है, हमें अभी यह निर्धारित करना है क्या इन खातों का दुरुपयोग किया गया था, या कोई जानकारी एक्सेस की गई थी?”

फेसबुक ने सावधानी के तौर पर कंपनी ने अन्य 40 मिलियन खातों के एक्सेस टोकन भी रीसेट कर दिया है।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने कहा है कि करीब 90 मिलियन लोगों को फेसबुक या किसी भी ऐप में फिर से लॉग इन करना होगा।