पवार की खरगे, राहुल गांधी के साथ बैठक में हुई विपक्षी एकता पर चर्चा

कांग्रेस सहित विपक्ष के 19 दलों की जेपीसी की मांग को लेकर विपरीत बयान के बाद चर्चा में चल रहे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार शाम कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक की। बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि ‘एक प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत है। यह सिर्फ शुरुआत है। इसके बाद ममता बनर्जी (टीएमसी) अरविंद केजरीवाल (आप) और अन्य दलों के साथ बातचीत करनी है ताकि इस प्रक्रिया में उन्हें शामिल किया जा सके।’पवार का कहना है कि विपक्षी दलों को साथ लाने का प्रयास किया जाएगा। हाल के उनके बयानों के बाद विपक्ष की एकता को लेकर सवाल उठ रहे थे, हालांकि, अभी भी पवार का जो रुख है उसे देखते हुए कुछ साफ़ नहीं कहा जा सकता है। कल शाम की इस बैठक में नेताओं ने 2024 के आम चुनाव को लेकर चर्चा की जिसके केंद्र में विपक्षी एकता रही।कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक जल्द ही नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, के चंद्रशेखर राव, नवीन पटनायक, जगन रेड्डी और अरविंद केजरीवाल से भी बैठक की जाएंगी।

दिलचस्प यह है कि विपक्ष ने पहली बार नवीन पटनायक के अलावा जगन रेड्डी और किसी राव को बैठकों में शामिल करने की बात की है। इसमें पवार और नीतीश के मुख्य भूमिका निभाने की संभावना है।कल की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई। याद रहे अडानी के मुद्दे पर 19 दलों ने जेपीसी की मांग की थी जिसका पवार ने यह कहकर विरोध किया था कि इससे कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि जेपीसी में ज्यादातर सत्तारुढ़ दल के ही सदस्य रहते हैं।बैठक के बाद खरगे ने कहा – ‘नीतीश जी और तेजस्वी जी इ बातचीत के बाद अब बातचीत हुई है। सभी नेता लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाने के लिए और महंगाई और युवाओं के लिए मिलकर काम करेंगे। पवार साहब का कहना है कि सबसे मिलकर बात करेंगे और सब एक होने की कोशिश करेंगे। हम सब मिलकर और देशहित में काम करेंगे।’