पंजाब में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी भाजपा

देश भर में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्र्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे। बैठक में फैसला किया गया कि भाजपा पंजाब के आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।

बैठक के बाद पार्टी की फैसलों की जानकारी देते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर मंथन हुआ। इसमें एक महत्वपूर्ण फैसला यह हुआ कि चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के ही कारण जनता से जुड़ी है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की भी तारीफ़ की और कहा वहां पार्टी की केंद्र में सरकार और जहाँ राज्यों में भाजपा के सरकारें हैं, वहां उनके कार्यों और सफलताओं को जनता तक पहुँचाया है।

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बैठक में कार्यकर्तायों को जीत का मंत्र दिया। बैठक में चुनावी रणनीति पर व्यापक मंथन हुआ। यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है और यही भाजपा की ताकत है।