न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच भी जीता भारत

भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए टी-२० मैच में भी हरा दिया। इस तरह भारत ने पांच मैचों की सीरीज में २-० की बढ़त बना ली है। भारत ने आज का मैच ७ विकेट से जीता। अगला मैच हेमिल्टन में २९ जनवरी को होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित २० ओवर में  विकेट खोकर महज १३२ रन बनाए। इस तरह भारत को १३३ रन का लक्ष्य मिला।

मेजवान टीम के लिए मार्टिन गप्टिल और टिम साइफर्ट ने ३३-३३ रन की पारियां खेलीं। कोलिन मुनरो ने २६ और रॉस टेलर ने १८ रन जुटाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर ने १-१ विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने १७.३ ओवर में ही ३ विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद ५७ रन की पारी खेली, जबकि  श्रेयस अय्यर ने फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए ४४ रन बनाए। पिछले मैच में भी उन्होंने शानदार पारी की थी। कप्तान विराट कोहली ११ और उपकप्तान रोहित शर्मा ८ रन ही बना पाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने २ और ईश सोढ़ी ने एक विकेट हासिल किया।