नोएडा के मेट्रो अस्पताल में आग लगी

दो से तीन दर्जन मरीज/लोग भीतर फंसे हैं

नोएडा के सेक्टर १२ स्थित मेट्रो हार्ट अस्पताल में गुरूवार दोपहर १२.१५  पर  भीषण आग लग गयी है। आशंका है कि करीं दो से तीन दर्जन मरीज/लोग इसमें फंस गए हैं। आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। फायर टेंडर बुला लिए गए हैं।
भीतर फंसे लोगों में ज्यादातर मरीज हैं जो आईसीयू, इमरजेंसी या दूसरे  गंभीर हैं। भीतर धुंआ भर रहा है जिससे हालात गंभीर हो गए हैं। अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड वहां पहुँच गयी हैं। अस्पताल से शीशी तोड़े जा रहे हैं ताकि लोगों को बचाया जा सके। 
टीवी फुटेज में देखा गया है कि अस्पताल में फंसे लोगों में से कुछ ने खिड़की से कूद कर जान बचाने की कोशिश की। आरोप है कि अस्पताल में आग से बचने के सही इंतजाम नहीं जिससे इसपर काबू पाने में दिक्कत आ रही है।
करीब दो से तीन दर्जन लोगों के भीतर फंसे होने की आशंका है जिनमें ज्यादातर मरीज है। आशंका है कि बिजली के किसी उपकरण से आग लगी हो सकती है। भीतर धुंआ भरने को ज्यादा चिंताजनक माना जा रहा है क्योंकि इसे भीतर फंसे लोगों को ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है।
अस्पताल के भीतर फंसे लोगों के छेखने चिलाने की आवाजें आ रही हैं।
कुछ लोगों को बचाया भी गया है। लोग भी बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए हैं।