नेपाल हादसे में २३ की मौत

सभी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के छात्र-शिक्षक

नेपाल में एडुकेशन टूर पर निकली एक स्कूल बस के गहरी खाई में गिरने से २३ लोगों की मौत हो गयी है। हादसे में १४ लोग घायल हुए हैं। हादसा रमरी गांव के पास हुआ जो सल्यान जिले में पड़ता है।
कृष्ण सेन पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के छात्र और शिक्षक वनस्पति विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए दौरा करने गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा सल्यान जिले में कपूरकोट इलाके के पास का हुआ। हादसा तब हुआ जब छात्रों और शिक्षकों को शिक्षण दौरे से वापस लेकर लौट रही कालेज बस पहाड़ी से फिसल कर एक गहरी खाई में करीब ६०० मीटर नीचे जा गिरी। इससे २३ लोगों की मौत हो गई और १४ घायल हुए हैं। घटना शुक्रवार देर शाम की है।
बताया गया है कि बस में ३७ लोग सवार थे जिनमें ३४ छात्र, दो शिक्षक और एक बस चालक शामिल है। जहाँ यह हादसा हुआ वह जगह राजधानी काठमांडू से करीब ३७० किलोमीटर दूर है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हादसे में पांच महिलाओं सहित १४ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में २० लोगों की  घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि ४ की अस्पताल जाकर हुई।