निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 33 पैसे गिरकर 82.22 पर, बाज़ार भी ढीला  

भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रुपया और 33 पैसे गिरकर शुक्रवार 82.22 पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर सूचकांक में बढ़ोतरी से अमेरिकी मुद्रा मजबूत हुई है जिसका असर रुपए पर पड़ा है। उधर आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय करेंसी रुपया शुक्रवार को रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया। रुपया आज पहली बार ओपनिंग में डॉलर के मुकाबले 82 के स्तर से भी नीचे चला गया। शुरुआती कारोबार में आज रुपया 82.22 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया है और इसमें 33 पैसे या 0.41 फीसदी की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है।

उधर शुक्रवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और एनएसई का निफ्टी 44.60 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 17,287.20 पर खुला है।  वहीं बीएसई का सेंसेक्स 129.54 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 58,092.56 पर खुला है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के कल रात दिए गए बयानों से डॉलर की कीमतों में उछाल आया है और ये जोरदार गिरावट दिखा रहा है। इस कैलेंडर साल  में भारतीय रुपये में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है और ये साल 2022 में 10.60 फीसदी टूट चुका है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस साल लगातार ब्याज दरों के बढ़ने के चलते डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है और इसके चलते इमर्जिंग मार्केट्स की करेंसी के साथ इंडियन रुपी भी गिरावट ही दिखाता जा रहा है।

गुरुवार को 55 पैसे गिरकर 82.17 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था। कल के कारोबार में इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया मजबूती के साथ 81.52 के स्तर पर खुला लेकिन डॉलर में मजबूती से रुपये पर दबाव देखा गया। कारोबार के दौरान रुपये ने 81.51 का उच्च स्तर और 82.17 का निचला स्तर भी देखा था।