नागालैंड में सेना की फायरिंग मामले में जांच आरोप पत्र अदालत में पेश

नागालैंड में पिछले साल सेना की तरफ से की गयी फायरिंग के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपना आरोपपत्र अदालत में पेश कर दी है। इस फायरिंग में 14 नागरिकों की जान चली गयी थी।

नागालैंड पुलिस ने इस मामले में सेना के 30 जवानों को आरोपी बनाया है। यह मामला काफी चर्चा में रहा है और देश भर के नागरिक अधिकार संगठनों ने इस घटना का विरोध किया था।

अब एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि 21 पैरा स्पेशल फोर्स के सैनिकों ने घात के दौरान एसओपी का पालन नहीं किया था। घटना में रात में एक पिकअप वाहन में घर लौट रहे 14 नागरिकों की सेना के जवानों की गोलीबारी से मौत हो गई थी।

यह घटना 4 दिसंबर, 2021 की है और घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जवानों को घेर कर उन पर हमला कर दिया था जिसमें एक जवान की जान चली गयी थी। अब नागालैंड सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस ने भी रक्षा मंत्रालय को पत्र भेजकर चार्जशीट में नामजद जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मंजूरी का अहरह किया है।