नवांशहर के पास मिग-२९ क्रैश, पायलट सुरक्षित

पंजाब के नवांशहर के पास शुक्रवार सुबह एक मिग-२९ प्लेन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में प्लेन का पायलट सुरक्षित है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा  नवांशहर के पास एक गांव रुड़की के पास हुआ। मिग-२९ में हादसे के बाद आग लग गयी। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ११ बजे वायु सेना का यह लड़ाकू मिग-२९ तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हुआ।

पता चला है कि विमान के पायलट सुरक्षित हैं जो पैराशूट के जरिये कूूूद गए। हालांकि, उन्हें चोट लगी है और अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। मिग-२९ ने सुबह साढ़े १० बजे जलंधर के आदमपुर स्टेशन से उड़ान भरी थी। विमान के क्रैश होने से खेतों में आग लग गई। मौके पर वायुसेना के अधिकारी और  पुलिस पहुंच गयी है।

हादसा का कारण क्या रहा, इसके बारे में विशेषज्ञ टीम के पहुंचने और जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पिछले महीने पंजाब के ही होशियारपुर के हाजीपुर के गांव बुड्ढावड़ में भी वायु सेना का अपाचे हेलिकॉप्टर की भी तकनीकि खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। तब हेलिकॉप्टर को किसी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचा था।

याद रहे गुरूवार को ही सिक्किम में भी एक मिग-१७ की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी थी। इस घटना में एक जवान घायल हो गया था।