देश में सिर्फ 24 घंटे में 32,695 नए कोविड-19 मामले, 606 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा कोविड-19 मामले सामने आये हैं और सबसे ज्यादा मौतों का भी आंकड़ा सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 32,695 नए मामले सामने आए जबकि रेकॉर्ड 606 लोगों की मौत हुई है।

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 हो गई है। इनमें से 3,31,146 सक्रिय मामले हैं जबकि 6,12,815 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक देश में 24,915 लोगों की जान जा चुकी है।

इस तरह देखा जाये तो कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंचती दिख रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 9 लाख 68 हजार 876 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 12 हजार लोग ठीक  हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32 हजार 695 नए मामले सामने आए और 606 मौतें हुई हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारत दुनिया का अब तीसरा सबसे प्रभावित देश है।  अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है। भारत से अधिक मामले अमेरिका में 3,615,991) जबकि ब्राजील में 1,970,909 लोग संक्रमित हैं।

भारत की बात करें तो देश में इस वक्त 3 लाख 31 हजार कोरोना के एक्टिव मामले हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहाँ एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे पर दिल्ली, चौथे पर गुजरात जबकि पांचवे पर पश्चिम बंगाल है।