देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले आए

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20, 044 मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान 56 लोगों की जान गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में सक्रिय कोरोना मामले 1,40,760 हैं। पिछले 24 घंटे में 18,301 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे रिकवरी दर 98.48 फीसदी हो गयी है। कोरोना के कुल 4,17,895 परीक्षण किए गए हैं जबकि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 199.71 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 601 नए मामले सामने आए और इसकी दर 3.64 फीसदी दर्ज की गई। पिछले एक दिन में महामारी से कोई मौत नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,43,026 मामले सामने आ चुके हैं और 26,289 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने आगाह किया है कि कोविड-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसे साक्ष्य लगातार मिल रहे हैं कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप- बीए.4 और बीए.5 टीका ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं।